Written by 7:09 am Business Views: [tptn_views]

Sensex 1,500 अंक तक गिरा, Nifty भी लुढ़ककर 17,000 के नीचे आया

Sensex 1 500 अंक तक गिरा Nifty भी लुढ़ककर 17 000 के नीचे आया

घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार का दिन फिर गिरावट देख रहा है. हफ्ते की शुरुआत दोनों बेंचमार्क इंडेक्स में गिरावट के साथ हुई है. शुरुआती कारोबार में बीएसई Sensex जहां 1,500 अंकों तक गिर गया और 57,000 के नीचे आ गया. वहीं, Nifty भी लुढ़ककर 17,000 के नीचे आ गया. सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 1,500 अंक से अधिक टूटकर 57,000 अंक से नीचे उतरा. वहीं, निफ्टी में 450 अंक से अधिक का नुकसान हुआ. घरेलू शेयर बाजार आज 2 फीसदी तक गिर गए. आज दलाल स्ट्रीट पर सारे सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में चल रहे थे. सबसे ज्यादा गिरावट बैंकिंग और फाइनेंशियल स्टॉक में दर्ज हो रही थी.

रूस-यूक्रेन के तनाव का असर वैश्विक बाजारों पर भी दिख रहा है. जापान के निक्केई इंडेक्स में भी 2 फीसदी की गिरावट आई. कच्चा तेल बाजार में भी तेजी दर्ज हो रही थी. ब्रेंट क्रूड ऑयल 1 फीसदी की तेजी लेकर 95 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है.

अगर पिछले हफ्ते के कारोबार के जोड़ पर नजर डालें तो पिछले हफ्ते सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से नौ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में सामूहिक रूप से 1,03,532.08 करोड़ रुपये की गिरावट आई. सबसे ज्यादा नुकसान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को हुआ. शीर्ष 10 कंपनियों में सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई. कंपनी का बाजार मूल्यांकन 30,474.79 करोड़ रुपये बढ़कर 16,07,857.69 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वहीं. दूसरी ओर टीसीएस के बाजार पूंजीकरण में 44,037.2 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 13,67,021.43 करोड़ रुपये पर आ गया.

 

Close